बंगलादेशी घुसपैठियों को शीघ्र प्रदेश से बाहर निकाले सरकार:विहिप

रांची । विश्व हिंदू परिषद( विहिप)के क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपु केशव राजू ने झारखंड में हो रहे बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ से जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जतायी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र घुसपैठियों को चिन्हित कर राज्य से बाहर निकाला जाए। राजू ने बुधवार को प्रांत कार्यालय में विशेष बातचीत में  कहा कि पांच साल बीत जाने के बावजूद भी राज्य में धार्मिक न्यास बोर्ड और गोरक्षा आयोग का गठन न होना हिंदू समाज के लिए गहरा चिंतन का विषय है। सरकार की हिंदू विरोधी नीति के कारण संगठन मर्माहत है। उन्होंने कहा कि प्रांत के अंदर विभिन्न मामलों में लगभग 2,000 निर्दोष हिंदू कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की हैं, अभी तक लगभग 200 से ज्यादा निर्दोष कार्यकर्ता इन मामलों में जेल भी भेजे जा चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र निर्दोष कार्यकर्ताओं के नाम दर्ज प्राथमिकी को निरस्त किया जाय।

दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति करेगी शस्त्र पूजन

विहिप के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू ने बुधवार को बताया कि संगठन की ओर से प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। इनमें 8 सितंबर को जिला बैठक, 15 सितंबर को प्रखंड बैठक, बजरंग दल झारखंड प्रांत के तत्वधान में सामाजिक समरसता को लेकर 15 से 22 सितंबर तक संस्कार सप्ताह चलाने, दुर्गा अष्टमी को दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के तत्वधान में कई जिला केंद्रों में शोभायात्रा निकालने, शस्त्र पूजन करने, सितंबर एवं अक्टूबर माह के बीच में सभी जिलों में दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग करने, 7 और 8 सितंबर को रामगढ़ में बजरंग दल का प्रांत बैठक करने,24 से 28 सितंबर तक राजमहल में पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग लगाने और 5 से 8 सितंबर चाकुलिया में गौ रक्षा क्षेत्र बैठक करने का निर्णय लिया गया है। 

This post has already been read 6785 times!

Sharing this

Related posts