नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त हो चुके प्रथम श्रेणी अधिकारी अश्विनी लोहानी को वापस बुला लिया है।उन्हें अनुबंध पर रखने का फैसला किया गया है। केंद्र सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने अश्विनी लोहानी को सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद पर नियुक्त करने को हरी झंडी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अश्विनी लोहानी भारतीय रेल सेवा के 1980 बैच के अधिकारी हैं। वे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे। अश्विनी लोहानी की यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी। उनका पद स्तर भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी का होगा और उसी तर्ज पर उनकी सेवा शर्तें होंगी।
This post has already been read 9141 times!