कश्मीर में राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को कुचल रही सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एकबार फिर हमला बोला है। उन्होंने इसे राष्ट्र-विरोधी कदम बताया है। प्रियंका का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर गए राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं को एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया।

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने से ज्यादा राजनीतिक और राष्ट्र-विरोधी चीजें कुछ और नहीं हो सकती। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएं। हम ऐसा करना बंद नहीं करेंगे।’ उन्होंने यह बात एक विडियो के संदर्भ में लिखी जिसमें प्लेन में एक महिला राहुल गांधी से कश्मीर के हालात पर बात करती है। प्रियंका ने आगे लिखा, ‘यह कब तक जारी रहेगा? यह हमारे लाखों लोगों में से हैं जिन्हें चुप कराया जा रहा और ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर कुचला जा रहा है।’

उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 हटने के करीब 20 दिनों बाद शनिवार को हालात देखने श्रीनगर पहुंचे विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, एनसीपी नेता माजिद मेमन, सीपीआई लीडर डी. राजा के अलावा शरद यादव समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे थे।

This post has already been read 6127 times!

Sharing this

Related posts