अलविदा की नमाज में मांगी मुल्क में खुशहाली व अमन, माहे रमजान की विदाई पर आंखें हुई नम

वाराणसी। मुकद्दस माहे रमजान के आखिरी जुमा पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा की नगरी में अलविदा की नमाज पढ़ी गई। मस्जिदों और इबादतगाहों में जैसे ही इमाम ने अलविदा माह-ए-रमजान कहा तो नमाजियों की आंखें नम हो गईं। जिले के शहर और ग्रामीण अंचल में दोपहर 12.30 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच मस्जिदों और इबादतगाहों में अलग-अलग समय पर अलविदा की नमाज अदा की गई। 45 डिग्री पारा, आग उगलते आसमान,गर्म हवाओंं के बीच निर्धारित समय से काफी पहले ही नमाजी मस्जिदों,इबादतगाहों में पहुंचने लगे। उनके साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे। नमाजियों की भीड़ से मस्जिदें छोटी पड़ गईं तो नदेसर स्थित जामा मस्जिद,पुलिस लाइन स्थित मस्जिद दायम खान सहित कई मस्जिदों के बाहर मुख्य मार्ग सड़क पर नमाज अता की गयी।  उलमा ने दुआख्वानी के दौरान मुल्क में खुशहाली, यकजहती, तरक्की की दुआएं कीं। मुंशी की मस्जिद रेवड़ी तालाब में काजी-ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन, मस्जिद ज्ञानवापी में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क में मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी, मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन चौराहा में मौलाना मुबारक हुसैन, मस्जिद ढाई कंगूरा चौहंट्टालाल खां में हाफिज नसीम अहमद बशीरी, मस्जिद लाट सरैयां में मौलाना फजलुर्रहमान, नदेसर जामा मस्जिद में मौलाना मजहरुल हक, शाही मस्जिद बादशाहबाग में मौलाना हसीन अहमद हबीबी, मस्जिद उल्फत बीबी का अहाता अर्दलीबाजार में कारी शहाबुद्दीन, मदीना मस्जिद कचहरी में मौलाना नूर आलम, मस्जिद हबीबिया अहले सुन्नत गौरीगंज में हाफिज बेलाल, मस्जिद खाकी शाह शिवाला में मौलाना मुनीरुद्दीन ने नमाज पढ़ाई। शिया जामा मस्जिद दारानगर में मौलाना जफर हुसैनी ने नमाज पढ़ाई। जिले के ग्रामीण अंचल महमूदपुर, हरपालपुर के कन्हई सराय, धन्नीपुर, रहीमपुर, अलावल, नारेपर आदि में अकीदत के साथ अलविदा की नमाज अदा हुयी। ग्रामीण अंचल के ही कोटवां में खरका, इस्लामपुर, डीहवां, मंगलपुर आदि में अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गई। 

This post has already been read 8046 times!

Sharing this

Related posts