वॉशिंगटन : वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 3 मिलियन (30 लाख) के पार हो गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर 13,99,79,449 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, 30,00,225 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है जबकि 7,97,39,004 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं।
अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है यहां पर 3,15,75,640 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि 5,66,224 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इसके बाद सबसे अधिक प्रभावित भारत है। यहां पर 14.5 मिलियन (यानी 1.45 करोड़) लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इससे पहले कहा था कि यह महामारी अभी लंबे समय तक रहेगी और बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित होंगे।
This post has already been read 5576 times!