सिंहेश्वर मंदिर में बाबा के खजाना पर पंडा का डाका

मधेपुरा :   बिहार का प्रसिद्ध शिव मंदिर, ऋषि श्रृंग का आश्रम, बाबा भोले की नगरी मधेपुरा का सिंहेश्वर धाम में बाबा भोले के खजाने में सेंधमारी हो रही है।बाबा के संपत्ति के रक्षक ही भक्षक बन बैठे है।यहां भक्तो के द्वारा दान में किये गए राशि को पंडा और ट्रस्टी सदस्य मिलकर गायब करते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमे साफ साफ दिख रहा है किस तरह आंख में धूल झोंककर नोट को गायब कर देते है। ट्रस्ट के सदस्य के साथ मंदिर के पांडा भी इस चोरी के साझीदार है। मधेपुरा का सिंहेश्वर धाम बिहार का प्रसिद्ध शिव मंदिर है। यहाँ सावन, भादो और शिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु आते हैं और बाबा को चढ़ावा में कीमती धातु और पैसे चढाते हैं।सप्ताह, 10 दिनों में इस राशी की गिनती की जाती है। नियम के अनुसार इस गिनती में ट्रस्ट के कुछ सदस्य, अंचल के सरकारी कर्मी और ट्रस्ट के प्रबंधक या रोकड़पाल को रहना है।गिनती की सारी प्रकिया वीडियो ग्राफी में होनी है।भले जिन लोगों को गिनती में रहना है वे नहीं रहते लेकिन विडियोग्राफी होती है। कभी शायद इस वीडियो को गौर से किसी ने न देखा होगा।
मंदिर के अधिकारीयों को घन्टों का वीडियो देखने का समय कहाँ है।इसका फायदा अब तक मंदिर के भ्रष्ट ट्रस्टी और पांडा उठा रहे है लेकिन इस घंटों के वीडियो में से कुछ मिनट का वीडियो काफी अहम है। उपलब्ध वीडियों में माथे पर चंदन, पीताम्बरी धोती पहने सख्स पुजारी के भेष में चोर है और जो धोती बंडी पहने इधर-उधर भटकते हुए पैर से पैसा चोर पांडा तक पहुँचाने का काम कर रहा है वह मंदिर न्यास समिति का सदस्य है।इस दोनों के खेल को ढकने के लिए कैमरे के सामने आने वाला एक अन्य पुजारी भी इस खेल का साझीदार बताया जाता है। मंदिर में पैसे की गिनती की प्रक्रिया को समझिये पहले दान पेटी से पैसे को बहार आँगन में लाया जाता है फिर उसे पानी से साफ किया जाता है और उसमें से बड़े नोटों को अलग कर गिनती के लिए बरामदे पर दिया जाता है ।जब लोग पैसे साफ करने और गिनती में मग्न हो जाते हैं तो इन बाबा के गुनहगारों का खेल शुरू होता है। 
आप आप समझिये बाबा तो भोले हैं शायद उनके भोलेपन का ये चोर पांडा और भ्रष्ट ट्रस्टी फायदा उठा रहे हैं लेकिन सवाल है कानून और मंदिर प्रबंधन क्या कर रहा है? इस चोरी का वीडियो सामने आने के बाद बाबा के भक्त आक्रोशित हैं। मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव ने इस मामले में वरीय अधिकारी से भ्रष्ट पांडा और ट्रस्टी पर कार्रवाई की मांग की है। वही एसडीएम और मंदिर न्यास समिति के सचिव ने जांच कर कार्रवाई की मांग की। 
 इस संबंध में एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है।जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

This post has already been read 4335 times!

Sharing this

Related posts