बेगूसराय। जम्मू-कश्मीर सचिवालय पर एक विधान-एक निशान के तहत वहां केवल तिरंगा फहराने के बाद एकबार फिर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्ष के साथ-साथ अलगाववादियों पर निशाना साधा। सोमवार को उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य हो गये हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैंं।
उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में हर तरफ शांति है, अगर कुछ असामान्य है तो अलगाववादी सोच वालों के हालात असामान्य हैं।उल्लेखनीय है कि सांसद गिरिराज सिंह काफी लंबे समय से देश में एक विधान, एक निशान, एक संविधान की मांग करते रहे थे। लोकसभा चुनाव से पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान और लोकसभा चुनाव के बाद भी वे लगातार इसके इस संदर्भ में अपने भाषणों में चर्चा करते रहे।
अब जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर एक देश, एक निशान और एक संविधान को लागू कर दिया है, तो गिरिराज सिंह काफी उत्साहित हैं। ट्विटर के माध्यम से रोज किये जा रहे हमले पर उनके फालोवर काफी उत्साहित हैं।
This post has already been read 6954 times!