गेल, रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ शानदार आगाज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम आत्मविश्वास से भरी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ओपनर क्रिस गेल को तकलीफ में पाया गया था। अर्धशतक जमाने वाले गेल की फिटनेस पर कप्तान जेसन होल्डर ने अपडेट दिया है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने गेल और आंद्रे रसेल की फिटनेस की चिंता को दूर करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को टीम के विश्व कप के दूसरे मुकाबले से पहले दोनों फिट हो जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को टीम के पहले मैच में गेल ने 33 गेंद में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी लगाए। विश्व कप में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 40 छक्के लगाए हैं। उन्हें हालांकि रन दौड़ने में परेशानी हो रही थी और आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए वह थोड़ा लंगड़ा रहे थे। होल्डर ने उम्मीद जताई इस जीत (शुक्रवार) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के बीच का पांच दिन का समय चोट से उबरने के लिए काफी होगा। मैच में शॉट पिच गेंद का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर दो विकेट चटकाने वाले रसेल ने भी उम्मीद जताई कि वह घुटने की चोट से उबर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे घुटने के पास ठीक होने के लिए काफी समय है और यह सामान्य हो जाएगा।’’ दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने विश्व कप पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 105 रन पर ऑल आउट कर दिया था। जवाब में जीत का लक्ष्य महज 13.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया था।

This post has already been read 11023 times!

Sharing this

Related posts