नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जम्मू कश्मीर के छात्रों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2020 के लिए आवेदन का एक और मौका देते हुए पंजीकरण पोर्टल को खोल दिया है। यह उम्मीदवार अब आठ नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान ने कहा कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के कारण अनेक उम्मीदवार फरवरी में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। इसलिए, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था आईआईटी-दिल्ली ने जम्मू कश्मीर से संबंधित छात्रों के लिए पंजीकरण पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है। आईआईटी-दिल्ली ने बुधवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा जम्मू कश्मीर से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों (9295) ने पहले ही गेट- 2020 के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि, इंटरनेट कनेक्टिविटी की अनुपलब्धता के बारे में कुछ उम्मीदवारों से प्राप्त ईमेल और फोन कॉल के अनुसार, ऐसा लगता है कि गेट 2020 के लिए राज्य के कुछ सौ उम्मीदवार अभी भी आवेदन करने से चूक गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, गेट समिति ने 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। गेट के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गेट 2020 की परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। इस बीच, बाकी आवेदक 15 नवंबर तक उन्हें आवंटित परीक्षा शहर में भी बदलाव कर सकते हैं, हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चली थी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार गेट 2020 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा।
This post has already been read 137251 times!