तेहरान। दक्षिण-पश्चिमी ईरान के माहशहर से अहवाज शहर तक जाने वाली गैस पाइपलाइन में गुरुवार को विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई।
आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक खुजेस्तान प्रांत के राज्यपाल के प्रबंधक क्यामार्स हजीजदेह ने बताया कि विस्फोट के दौरान हाईवे से जा रही अनेक गाड़ियों में भी आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अन्य पांच लोग घायल भी हुए हैं।
This post has already been read 6312 times!