नई दिल्ली। टीम इंडिया को 28 साल बाद विश्व कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन इंडियन टी20 लीग में पहले खिताब के लिए तरस रही बेंगलुरू फ्रेंचाइजी की किस्मत भी बदल सकते हैं। ऐसा मानना है पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का। गावस्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा कि कर्स्टन की मौजूदगी से बेंगलुरू टीम को मुश्किल हालातों में सही फैसले लेने में मदद मिलेगी। पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा, “गत विजेता चेन्नई अपने अभियान की शुरुआत पड़ोसी बेंगलुरू के खिलाफ मैच के साथ करने जा रही है, जिन्होंने वादे तो बहुत किए लेकिन अभी तक नतीजे हासिल नहीं कर पाएं हैं, जबकि खेल के दो विस्फोटक बल्लेबाज उनके पास हैं।” गावस्कर ने आगे लिखा, “इस बार उनके पास गैरी कर्स्टन बतौर कोच हैं और उम्मीद है कि उनके इनपुट उस समय टीम की मदद करेंगे, जब मैच मुश्किल हालात में होगा और किसी भी पक्ष में जाने वाला होगा।” गावस्कर ने इंडियन टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल गावस्कर को हर साल पहले मैच से होने वाला उद्घाटन कार्यक्रम पैसों की बर्बादी लगता है। वो खुश हैं कि इस सीजन बोर्ड ने इस कार्यक्रम को रद्द कर फंड राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार को देने का फैसला किया है। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर पर हुए दुखद हादसे की वजह से ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गई और उसके फंड को राष्ट्रीय राहत कोष में दिया जा रहा है। ये एक तरह से अच्छा ही है क्योंकि निजी तौर पर बताऊं तो ये (सेरेमनी) पैसों की बर्बादी थी।”
This post has already been read 8081 times!