इंटर स्टेट बैंक लुटेरा गैंग का एक अपराधी गिरफ्तार

दुमका। पुलिस ने इंटर स्टेट बैंक लुटेरा गैंग के एक अपराधी नसीम खान उर्फ जब्बार को गिरफ्तार किया है। अबतक 25 बैंकों और दो बसों में लूट की घटना में वह शामिल रहा है।एसपी वाईएस रमेश ने गुरुवार को बताया कि अबतक तीन करोड़ रुपये इन बैंक लुटेरे ने लूटा है। बैंकों से लूटी गयी रकम से लुटेरे गुड़गांव में फ्लैट खरीद कर रह रहे थे।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैंक लुटेरा नसीम खान दुमका में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ उसे गिरफ्तार किया। 2018 में दुमका में पीएनबी बैंक में 31 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उसी समय से पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए नसीम खान की पहचान की थी और उसके पीछे लगी हुई थी।

This post has already been read 8123 times!

Sharing this

Related posts