बिहार: में लोकसभा का चौथा चरण सबसे हॉट माना जा रहा है.यह इसलिए कि इस चरण में एनडीए और महागठबंधन समेत अन्य दलों के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. जिन नेताओं पर सबकी निगाहें हैं इनमें ॉबेगूसराय से बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं वहीं उनके मुकाबिल कन्हैया कुमार हैं. उजियारपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच टक्कर है. जबकि दरभंगा में अब्दुल बारी सिद्दीकी और बीजेपी के गोपालजी ठाकुर के बीच कड़ा संघर्ष है.
इसी तरह मुंगेर में नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ललन सिंह और दूसरी ओर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं. समस्तीपुर से एलजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र पासवान और कांग्रेस के अशोक राम के बीच तगड़ी लड़ाई मानी जा रही है. आइये हम जानते हैं बिहार की इन पांचों सीटों पर क्या है सियासी दिग्गजों के जीत-हार का समीकरण….
This post has already been read 7472 times!