बाक्स आफिस पर केसरी के चार दिन

मुंबई। होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को चार दिन का वीकंड मिला। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ जोरदार शुरुआत की, जिसे देखते हुए माना जाने लगा था कि पहले वीकंड में ये फिल्म सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में अपनी जगह बना सकती है। होली के अगले दिन ही फिल्म के आंकड़ों में गिरावट आई और पहले दिन के मुकाबले केसरी का दूसरे दिन का कारोबार 16 करोड़ के आसपास रहा। तीसरे दिन शनिवार को फिल्म के आंकड़ों में थोड़ा सुधार हुआ और ये 18 करोड़ की संख्या को पार कर गया। रविवार को फिल्म का कारोबार सबसे अच्छा रहा और इसने ऊंची छलांग लगाई। रविवार को फिल्म की कमाई 25 करोड़ पार कर गई। इस तरह से चार दिनों के बाद केसरी की कमाई 80 करोड़ के आसपास रही। फिल्म सौ करोड़ के क्लब से 20 करोड़ दूर रही। अगले शुक्रवार तक फिल्म के पास पांच दिनों का वक्त है और माना जा रहा है कि इन पांच दिनों में फिल्म लगभग तीस करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्मी बाजार के जानकारों का मानना है कि फिल्म के लिए सोमवार की आमदनी सबसे महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व प्रसिद्ध सरागढ़ी के युद्ध पर आधारित ये फिल्म 21 सिखों की एक टुकड़ी और दस हजार अफगानों की फौज के संघर्ष पर आधारित है, जिसे अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है और करण जौहर की कंपनी ने इस फिल्म का निर्माण किया है। परिणीती चोपड़ा ने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है।

This post has already been read 7440 times!

Sharing this

Related posts