मेदिनीनगर।
पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव में
लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीईईओ) को
अनोखी सजा सुनाई। उपायुक्त ने स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न देने पर चारों
बीईईओ को अपने-अपने विद्यालयाेें में सौ-सौ फलदार पौधा लगाने की सजा दी
है। बताया गया कि लोकसभा चुनाव में शिक्षकों
की त्रुटिपूर्ण सूची उपलब्ध कराने के मामले पर चार बीईईओ को पलामू जिला
निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने स्पष्टीकरण
मांगा था। स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब न मिलने पर जिला निर्वाचन
पदाधिकारी ने विश्रामपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनेश्वर
चौधरी, छतरपुर के जय कुमार तिवारी, मनातू के सुरेश चौधरी और प्रखंड शिक्षा
प्रसार पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर के पांडेय प्रेम प्रकाश शर्मा को पर्यावरण
संरक्षाण के क्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में 100-100 फलदार
पौधा लगाने का आदेश दिया है। साथ ही उक्त पौधों का जीओ टैगिंग करते हुए एक
माह के बाद जीवित होने का प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ के साथ प्रतिवेदन कार्मिक
कोषांग पलामू में समर्पित करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने इसके बाद एक दिन के स्थगित वेतन के विमुक्ति पर विचार करने की
बात कही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा आम
चुनाव 2019 के अंतर्गत मतदान कार्य के लिए पलामू जिला शिक्षा
पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के कार्यरत शिक्षकों की त्रुटिपूर्ण
सूची अपने अधीनस्थ बीईईओ के माध्यम से कार्मिक कोषांग पलामू को समर्पित
किया गया था। समर्पित कर्मियों की सूची में त्रुटियां पाये जाने के संदर्भ
में संबंधित बीईईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसका प्रतिउत्तर उन्होंने
संतोषप्रद नहीं दिया था।
This post has already been read 7817 times!