नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को एक सप्ताह की पैरोल दी है। कोर्ट ने चौटाला को 50 हजार रुपए के दो मुचलकों पर पैरोल दी है। चौटाला ने अपने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई में शामिल होने के लिए चार हफ्ते की पैरोल मांगी थी । अर्जुन चौटाला की सगाई 18 जुलाई को होनी है। पिछले 12 अप्रैल को हाईकोर्ट से अपनी बीमार पत्नी को देखने के लिए पैरोल मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने पैरोल देने से इनकार कर दिया था। चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं । उनके साथ ही उनके पुत्र अजय चौटाला और तीन अन्य दोषी भी दस साल कैद की सजा काट रहे हैं।
This post has already been read 8914 times!