नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के फिटनेस की जमकर तारीफ की है। रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ट्रेमलेट इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं,जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
ट्रेमलेट ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर 47 वर्षीय सचिन की फिटनेस की सराहना की है। ट्रेमलेट ने फोटो के साथ कैम्पशन में लिखा, ” अगर इस उम्र में भी सचिन की तरह फिट रहूं तो खुशी होगी।”
इसके बाद सचिन ने भी ट्वीट करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रेमलेट जैसे बॉडी बनाने लिए उन्हें कितने अंडे खाने पड़ेंगे।
उन्होंने लिखा, ” मुझे ट्रेमलेट जैसा बनने के लिए कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे? बता दें कि 39 साल के ट्रेमलेट ने 2013 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसी साल सचिन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेलने वाले ट्रेमलेट अब शौकिया तौर पर बॉडी बिल्डर और वेट लिफ्टर बन चुके हैं।
This post has already been read 11057 times!