सरस्वती बिद्या मंदिर में वर्षप्रतिपदा उत्सव सह प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन

हुसैनाबाद: स्थानीय सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के द्वारा शनिवार को वर्षप्रतिपदा उत्सव सह प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बिद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ततपश्चात झांकी व भगवा ध्वज के साथ भारतमाता की जय,वन्देमातरम के उदघोष के साथ पारम्परिक वाद्ययन्त्र ढोल नगाड़ों के साथ शहर का भ्रमण करते हुये प्रभातफेरी निकाला गया। मौके पर उपस्थित बिद्यालय के शिक्षकों ने वर्षप्रतिपदा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि हिन्दू धर्म के लोग अपने सालभर के सभी पर्व त्योहार इसी नववर्ष के अनुसार मनाते है।हिन्दू पंचांग के अनुसार ही सभी शुभ कार्य किये जाते है।उन्होंने कहा कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही ब्रम्हा ने सृष्टि की रचना शुरू की थी।इसी दिन से हिन्दुधर्मावलम्बी नए वर्ष मनाते है।कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्हा ने किया।मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश विश्वकर्मा ,अभिषेक कुमार पाठक,राजेश्वर सिंह यादव,राजकुमार सिंह,दीपक सिंह,रंजीत मिश्र ,सुनील पासवान,जयनारायण सिंह,छाया कुमारी,मंजू सिंहा एवं अन्य शिक्षक एवं भैया-बहन  उपस्थित थे।

This post has already been read 7495 times!

Sharing this

Related posts