नाइजीरियाई वायु सेना के हवाई हमले में पांच बंदूकधारी मारे गए

अबुजा। नाइजीरियाई वायु सेना (एनएएफ) ने सोमवार को कहा कि उसके विशेष बल के दल ने देश के पश्चिमोत्तर राज्य जामफारा के दो गावों में हवाई हमले किए जिसमें पांच बंदूकधारी मारे गए। एनएएफ के प्रवक्ता इबिकुनले दरमोला ने कहा कि बंदूकधारियों ने जमफ़ारा की राजधानी गुसाऊ में हेइन माहे और हेइन कानवा गांवों पर रविवार को हमला किया था। सेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले में कई हमलावर घायल अवस्था में जंगल की ओर भाग गए। दरमोला ने कहा कि हमले के दौरान दो महिला और एक बच्चे सहित कुछ गांववालों का अपरहण कर लिया गया था। हालांकि वायु सेना ने अपरहण किए गए लोगों को बंदूकधारियों से बचा लिया। उनके अनुसार वायु सेना को उस क्षेत्र में बंदूकधारियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा बंदूकधारी इस इलाके के जंगल से काम करते थे। उल्लेखनीय है कि जमफ़ारा और कडुना राज्य ने हाल के महीनों में बंदूकधारियों द्वारा कई बार हमले का दंश सहा है।

This post has already been read 6777 times!

Sharing this

Related posts