सीहोर । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार पुल से जा टकराई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हादसा इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर हुआ है। यहां आष्टा से चार किमी दूर पगारिया हॉट के पास एक ह्यंडई आई 20 कार पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार 6 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 1 महिला शामिल है। टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी लोग उसमें फंसे रह गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल रवाना किया। हादसा कैसे हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक भोपाल के कटारा हिल्स के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
This post has already been read 8399 times!