तेहरान। ईरान में शुक्रवार को भूकंप से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 लोग घायल हो गए। ईरानी सीसमीलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप पूर्वी अजरबैजन प्रांत के तबरीज शहर से 120 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पूर्व में आया। भूकंप को मध्यम बताया गया है। प्रोविंशनल गवर्नर मोहम्मद रेजा पोर मोहम्मदी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप में कम से कम 10 घर नष्ट हुए हैं। 41 गांवों में बचाव अभियान जारी है।
This post has already been read 8524 times!