रामगढ़ के भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं होगी पटाखों की बिक्री : एसडीओ

रामगढ़। रामगढ़ जिले में इस वर्ष भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखों की बिक्री नहीं होगी। यह आदेश मंगलवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने जारी किया है।उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ के मौके पर रामगढ़ शहर में पटाखों का बाजार लग जाता है। शहर के मुख्य बाजार चट्टी बाजार और लोहार टोला में पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। ऐसी स्थिति में कोई हादसा ना हो इसलिए रामगढ़ डीसी संदीप सिंह के निर्देश के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है। सभी पटाखा विक्रेताओं को सिद्धू कान्हू मैदान में पटाखे की दुकान लगानी होगी। वहीं ग्राहक खरीदारी करेंगे।

एसडीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निजी भवन, दुकान के बाहर, नाली के ऊपर, फुटपाथ, सरकारी भूमि, गलियों, संकीर्ण बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ खुलेआम पटाखों की बिक्री का कार्य नहीं करेंगे। पटाखों का भंडारण निवास गृह एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं किया जाएगा। निर्देश की अवहेलना होने पर विस्फोटक विक्रय नियमावली 2008 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने कहा कि पटाखे विक्रेताओं को अपनी बिक्री स्थल पर पर्याप्त बालू भरे बोरे, पानी भरा ड्रम, छोटी बाल्टी एवं अग्निशामक रखते हुए सुरक्षा के तमाम आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने होंगे। अधिक आवाज वाले पटाखों की बिक्री पर इसबार पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। विक्रेताओं को पटाखे आदि का क्रय किसी निबंधित दुकान से ही करना होगा। विदेशी, गैरकानूनी तरीके से आयातित पटाखे तथा प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री करने पर उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण नियमावली 1986 के अंतर्गत बिक्री किए जाने वाले पटाखों की ध्वनि मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए।

This post has already been read 8317 times!

Sharing this

Related posts