रिम्स के बॉयज हॉस्टल में लगी आग

रांची । राजेन्द्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) के बॉयज हॉस्टल नंबर तीन में बुधवार को अचानक आग लग गयी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। 

घटना के वक्त हॉस्टल में लगभग एक सौ छात्र मौजूद थे। आनन-आफन में पूरे हॉस्टल को खाली कराया गया। समय रहते सब कंट्रोल में आ गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

रिम्स सूत्रों के अनुसार हॉस्टल के दूसरे तल पर बुधवार को इलेक्ट्रिक मेन स्विच में शार्ट सर्किंट से आग लग गयी। घटना के बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली की तार में क्षमता से ज्यादा लोड होने की वजह से यह दुर्घटना  हुई। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मरम्मत का काम शुरू किया।  

छात्रों ने बताया कि रिम्स हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही की हद तो यह हो गयी है कि रिम्स के सभी हॉस्टल के फायर एक्सटिंग्वशर सिस्टम एक्सपायर हो चुके है।

This post has already been read 6257 times!

Sharing this

Related posts