राजधानी में चलती कार में लगी आग, प्रेमी झुलसा प्रेमिका फरार

रांची : राजधानी में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. यहां सुबह दस बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है. इस भीषण गर्मी में शनिवार की दोपहर एक चलती कार में आग लग गई. घटना रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ की है. जानकारी के अनुसार उक्त चलती हुई कार में प्रेमी युगल सवार थे. कार में लगी आग से यवक झुलस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को आग से बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दि. गया. वहीं युवती पूरी तरह सुरक्षित है और मौके से फरार हो गई.

ईधर कार के पास से लोगों को एक चिट्ठी मिली, जिसमें युवती के गर्भवती होने की बात लिखी हुई है. वहीं पत्र में युवक द्वारा युवती को जान से मारने की बात भी लिखी हुई है. इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

This post has already been read 7303 times!

Sharing this

Related posts