मुंबई । बाक्स आफिस पर इस सप्ताह दो नई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी भी फिल्म से कोई खास उम्मीद नहीं है। इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्मों में एक फिल्म है ब्लैंक, जिसमें एक नए चेहरे करण कापड़िया को लांच किया गया है। करण कापड़िया रिश्ते में डिंपल कापड़िया की बहन सिमी कापड़िया के बेटे बताए जाते हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर में करण के साथ मुख्य भूमिका में सनी देओल हैं, जो इन दिनों अपनी जिंदगी के पहले चुनाव में व्यस्त हैं और अक्षय कुमार ने फिल्म में मेहमान भूमिका की है। बेजाद कंबाटा इसके निर्देशक हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। इसके साथ रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है सैटर्स, जो भारत में स्कूली बच्चों के इम्तिहानों के सिस्टम की कमजोरियों पर बनाई गई है। धूप और जोड़ी ब्रोकर्स सहित कई फिल्में बना चुके अश्विनी चौधरी की इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, इश्तिा दत्ता, सोनाली सेगिल, पवन मल्होत्रा और विजय राज हैं। इन दोनों फिल्मों के सामने बाक्स आफिस पर सबसे बड़ी चुनौती हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स सीरिज की आखिरी फिल्म एंडगेम है, जो एक सप्ताह पूरा होने के बाद भी छाई हुई है। खास तौर पर महानगरों के मल्टीप्लेक्स में तो इस फिल्म की धूम मची हुई है। इसके अलावा इन दोनों ही नई फिल्मों में आम दर्शकों के लिए न तो मसाले हैं और न ही किसी स्टार का कोई चेहरा, जिसके बूते दर्शक सिनेमाघरों तक पंहुचें। फिल्मी कारोबार के जानकार दोनों में से किसी फिल्म से कोई उम्मीद नहीं लगाते। दोनों ही फिल्मों का बजट पांच करोड़ के लगभग है और बाक्स आफिस पर इसकी वसूली आसान नहीं होगी।
This post has already been read 7241 times!