किसान के बेटे ने नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित पोल्डीह गांव निवासी किसान के पुत्र भानु प्रताप ने नीट परीक्षा में 637 अंक लाकर अनुमंडल सहित जिला का नाम रोशन किया है। अपनी सफलता का श्रेय भानु प्रताप सिंह ने अपने दादा सेवानिवृत्त शिक्षक रामजनम सिंह के प्रेरणा और  पिता सुधांशु सिंह व मां गीता सिंह के आशीर्वाद को दिया। भानु ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के पोल्डीह उच्च विद्यालय के अलावा मेदिनीनगर व रांची में हासिल की है। भानु प्रताप ने मेडिकल की तैयारी राजस्थान के कोटा में रहकर पूरी की। अपनी सफलता के संबंध में छात्र भानु प्रताप ने बताया कि मेडिकल की शिक्षा पूर्ण करने के बाद वह क्षेत्र के गरीब गुरबोंं की मदद करेगा। भानु की नीट परीक्षा में सफलता की खबर से पूरे गांव मेंं खुशी का माहौल देखा गया।

This post has already been read 6382 times!

Sharing this

Related posts