मुंबई। फिल्मकार फराह खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म एक मशहूर भारतीय फिल्म की रीमेक होगी, जिसमें बॉलीवुड संगीत की भरमार होगी। निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह फराह के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण करेंगे। फराह ने ’पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘रोहित और मैं एक साथ काम करने को उत्साहित हैं। हम एक बड़ी, बॉलीवुड संगीत आधारित फिल्म बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह एकदम मेरी तरह की फिल्म है। मैं और रोहित शायद ऐसी बड़ी मनोरंजक फिल्में बनाने वाले आखिरी दो निर्देशक हैं।’’ निर्देशक ने कहा कि पटकथा पर काम किया जा रहा है। फराह ने कहा कि फिल्म में काम करने वाले अभिनेताओं की जल्द घोषणा की जाएगी।
This post has already been read 7140 times!