फेसबुक पर डेटा चोरी के बाद जकरबर्ग की सुरक्षा पर चार गुना ज्यादा खर्च

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की पिछले साल निजी सुरक्षा पर कंपनी ने करीब 2 करोड़ डॉलर यानी 138 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जो कि 2016 की तुलना में चार गुना से ज्यादा है। वर्ष 2017 में जकरबर्ग की सुरक्षा पर 2.52 करोड़ डॉलर यानी 174 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर डेटा चोरी और चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद मार्क की सुरक्षा की रकम में बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं कम्पनी का कहना है कि उनकी सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि वह फेसबुक के फाउंडर, सीईओ, चेयरमैन और कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) में शुक्रवार को फाइलिंग के दौरान फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने निजी विमान पर कुल 26 लाख डॉलर खर्च हुए हैं, जो पिछले साल खर्च हुए रकम से 15 लाख डॉलर ज्यादा है। चार्टर कंपनियों को मिलने वाले विमान के इस खर्च में ईंधन, क्रू और कैटरिंग का खर्च भी शामिल है।

This post has already been read 11006 times!

Sharing this

Related posts