विर्सजन को लेकर सरोवर घाटों पर साफ-सफाई के रहे व्यापक इंतजामः नैन्सी सहाय

देवघर : उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने आज शिवगंगा सरोवर, जलसार तालाब, नंदन पहाड़ तालाब, पुरनदाहा तालाब आदि का निरीक्षण कर प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु वैकल्पिक घाटों का अवलोकन किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर को निदेशित किया कि विसर्जन हेतु सारी सुविधाओं के साथ रैंप, घाटों पर सीढ़ीयों की मरम्मतिकरण, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम इन घाटों पर ससमय करा दें।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने इन घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय एवं लोगों से अपील की जाय कि शिवगंगा सरोवर के जगह इन तालाबों में हीं मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करें। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे पूजा समितियों के साथ विचार-विमर्श कर इन तालाबों में विसर्जन कराने से संबंधित रूट चार्ट का निर्धारण करा ले, ताकि बाद में किसी प्रकार का लाॅ आॅडर की समस्या न उत्पन्न हो पाये।

मूर्ति विर्सजन को लेकर उपायुक्त ने किया जिलावासियों से आग्रह…..

इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि शिवगंगा देवघरवासियों के लिए आस्था का केन्द्र है जहां प्रतिदिन श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर बैद्यनाथ मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलार्पण करते है। ऐसे में अगर शिवगंगा का जल कुछ कतिपय कारणों से दूषित होता है तो इसका सीधा असर श्रद्धालुओं के आस्था के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। शिवगंगा का जल पूरी तरह निर्मल हो इस हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे में दुर्गा पूजा के अवसर पर आप सभी पूजा समितियों, पूरोहित समाज, गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वें शिवगंगा में माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन न करके। इसकी जगह अन्य तालाबों को ध्यान में रखते हुए वहां मूर्ति विसर्जन करें व जिला प्रशासन के साथ-साथ आप सभी देवघरवासी भी शिवगंगा को निर्मल करने में हरसंभव सहयोग करें।

This post has already been read 8119 times!

Sharing this

Related posts