रामगढ़ । रामगढ़ जिले में चुनाव को लेकर सभी कर्मचारियों को ईवीएम वीवीपैड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ प्रखंड सभागार में प्रशिक्षकों ने शिविर लगाकर कर्मचारियों को ईवीएम वीवीपैड के संचालन की जानकारी दी।कर्मचारियों को बताया गया कि ईवीएम की सेटिंग और वोटिंग के बाद उसको सही तरीके से सील करना बहुत जरूरी है।अगर पोलिंग पार्टी ऐसा नहीं करती है तो उस बूथ का चुनाव रद्द हो सकता है। प्रेजैडिंग ऑफिसर के द्वारा अगर कोई कार्य संपन्न नहीं हो पाएगा, तो पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों द्वारा उनकी मदद की जायेगी। प्रशिक्षक के रूप श्वेता कुमारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के हर सदस्य को ईवीएम विवि पैड के संचालन की जानकारी रखनी चाहिए।
This post has already been read 10834 times!