व्यापारियों की हर समस्या मेरी समस्या है : चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ । रामगढ़ के व्यापारियों की हर समस्या मेरी समस्या है। उसको दूर करने के लिए मैं हर समय तत्पर हूं। यह बात मंगलवार की शाम गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ में कही। वे शहर के एक होटल में मारवाड़ी समाज, जैन समाज और गुजराती समाज के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। इन समाज के पुरुष सदस्यों के अलावा उन्होंने महिलाओं की समस्या भी जानी। रामगढ़ शहर में महिला मारवाड़ी मंच के बैनर तले काम कर रही महिलाओं से भी चंद्रप्रकाश चौधरी रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग की सुरक्षा को लेकर मैंने कई कार्य किए हैं। रामगढ़ जिला मेरा कर्म भूमि और जन्मभूमि रहा है। इस स्थान को मैं कभी भी छोड़ नहीं सकता हूं। रामगढ़ में जो व्यापारियों को संरक्षण मिला है और यहां जो विकास हुआ है, यह पूरे प्रदेश में एक उदाहरण पेश कर रहा है। यही वजह रही कि गिरिडीह में भी मुझे लोगों का अपार स्नेह मिला है।

मारवाड़ी समाज के लोगों ने कहा कि व्यापार में सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर उन्हें यह आश्वासन मिल रहा है तो वे आश्वासन के साथ रहेंगे। इस मौके पर भाजपा के बागी नेता शंकर चौधरी ने कहा कि मैंने रामगढ़ की जनता के लिए कई वर्ष दिए हैं। इस विधानसभा का मैंने प्रतिनिधित्व भी किया है। आज मैं चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ हूं तो जरूर इनके विकास से ही प्रभावित हुआ हूं। इनका साथ समाज के हर वर्ग को मिला है।

This post has already been read 6483 times!

Sharing this

Related posts