Entertainment : सोनू सूद कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बन चुके है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। इस बयान को जारी करते हुए सोनू सूद ने लिखा-‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।
और पढ़ें : Jharkhand : रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई को मिला ऑडियो वीडियो, विधायक बंधु तिर्की नाम सामने
मेरे फाउंडेशन का हर एक रुपया एक-एक जिंदगी बचाने और जरुरतमंदों तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है। सोनू सूद ने जो बयान जारी किया है उसमें लिखा है-‘आपको हमेशा अपनी तरफ की बात कहने की जरुरत नहीं है। समय बताएगा। मैंने पूरे दिल और ताक़त से ख़ुद को भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है।

इसके अलावा, कई मौकों पर मैंने ब्रैंडस को मेरी फीस किसी सामाजिक कार्य के लिए दान करने के लिए भी कहा है, जिससे हम आगे बढ़ते रहते हैं। इसके बाद सोनू ने तंजिया लहज़े में कहा कि पिछले चार दिनों से मैं कुछ मेहमानों की खातिर में लगा हुआ था, इसलिए आपकी सेवा में हाजिर नहीं हो सका। मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर लौट आया हूं। जीवन भर आपकी सेवा में।’कर’ भला हो भला, अंत भले का भला। मेरी जर्नी जारी…सोनू सूद!’

इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो || Hair Fall || Hamari Sehat || Dermatologist || Health
उल्लेखनीय है, रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम सहित 28 ठिकानों पर 3 दिन की रेड के बाद 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा किया है। आयकर विभाग ने सोनू सूद के खिलाफ कर चोरी के कर चोरी के आरोपों की कार्यवाही 15 सितंबर से शुरू की थी।
This post has already been read 26435 times!