हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट के फर्सट रैन्डेमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदान केन्द्रों को उसकी संवेदनशीलता के आधार पर बांट कर सुरक्षा तैयारियां की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में हजारीबाग लोकसभा सीट को लेकर 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे पूर्व सभी एआरओ, एईआरओ अपने क्षेत्र के आवंटित कार्य पूर्ण कर लें। वे मंगलवार को होटल विनायका में आयोजित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारी बैठक की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ,सीओ अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी बूथांे का एकबार पुनः भौतिक निरीक्षण कर लें और किसी प्रकार की कमी होने पर तत्काल उसका निराकरण कर लंे। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखें। निर्वाचन को लेकर अपनी ओर से सुुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर न छोड़ें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी निर्वाचन संबंधित आवंटित कार्य लंबित न रहे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों के बीच निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रश्न पूछे गये जिसका समाधान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं इस पखवाड़े निर्वाचन संबंधी दायित्त्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले बेस्ट एईआरओ के रूप में केरेडारी सीओ मां देवप्रिया को उपायुक्त ने प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता एवं प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों, स्थल परिवर्तन वाले मतदान केन्द्रों, मतदान केन्द्रों पर वाॅलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न कोषांगांे में सामग्रियों की उपलब्धता, नये वोटर्स के विशेष कैम्प, बूथ लेवल माईक्रोप्लान, वाॅलरनेबल बूथ, सुविधा एवं सी-विजिल एप, सखी मतदान केन्द्र एवं माॅडल बूथ पर उपलब्ध सुविधाएं, दिव्यांग वोटर्स के लिए व्यवस्था, रूट चार्ट का सत्यापन आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया, साथ ही इससे संबंधित आवश्यक निदेश दिये गये। मौके पर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता कीर्तिश्री जी, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
This post has already been read 7497 times!