वकीलों के 156 चेंबरों में हो रही थी बिजली चोरी, 20 लाख का जुर्माना

सोनीपत । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शुक्रवार की देर रात्रि जिला अदालत के अधिवक्ताओं (वकीलों) के चेंबरों में छापेमार कार्रवाई की। नए चेम्बर ब्लॉक के करीब 539 चेंबरों के बनने के चार साल बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया। कई चेम्बर बंद मिले और कईयों में दरवाजों व दीवारों के अन्दर से बिजली के अवैध कनेक्शन पाए गए। जांच में 156 चेम्बरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और इन सभी पर 20 लाख रुपये जुर्माना किया गया है।

यूएचबीवीएन के एक्सईएन जेसी शर्मा के अनुसार जिला अदालत परिसर में एक हजार से अधिक वकीलों के चेम्बर्स हैं। शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीती रात बिजली निगम के अधिकारियों की एक टीम ने वकीलों के चेंबरों की जांच की तो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करने की घटनाएं सामने आई हैं। टीम का नेतृत्व एसडीओ केशव कुमार ने किया, जिनके साथ एसडीओ सौरभ, एसडीओ हिम्मत सिंह और एसडीओ रोहित कुमार शामिल थे।

छापामार कार्रवाई में 156 चेम्बरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई। जिन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। बहुत से वकीलों ने दरवाजे के पीछे से अंडरग्राउंड वायरिंग करवाकर अवैध रूप से बिजली ले रखी थी और बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही थी। एक्सईएन शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में संबंधित अधिवक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा। यदि आरोपित अधिवक्ताओं ने जुर्माना राशि की अदायगी नहीं की तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

This post has already been read 5679 times!

Sharing this

Related posts