नई दिल्ली। लोकसभा में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल पेश किया है। लोकसभा में संसदीय बजट सत्र के दौरान सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने एनआईए संशोधन बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की मौत हो गई इसलिए इस कानून को मजबूत बनाने के लिए इस विधेयक में बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने सत्र में दिए अपने भाषण में कहा कि इन दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की मौत मामले की जांच में एनआई की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रेड्डी की इस मांग पर हालांकि संसद में खूब हंगामा हुआ। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि आतंकवाद किसी एक जिला, एक राज्य, एक क्षेत्र का विषय नहीं है, ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है। हम चाहते हैं NIA किसी भी देश में जाकर जांच कर सके, इसलिए इसको और मजबूत बनाना चाहते हैं।
This post has already been read 7371 times!