नौ गांवों में सरकारी राशि का दुरुपयोग, जांच की मांग

मेदिनीनगर। पलामूू जिले के  मेदिनीनगर आसपास के इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं।  बीजेपी के वरिष्ट नेता परशुराम ओझा ने शनिवार को यहां   यह बातें कही। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त को भी जानकारी दिया है की मेदिनीनगर के आस पास के गांव भूसही टोला , चियॉकी, बड़कागांव ,खनवॉ, जोड, रेडमा , बारालोटा, पोखराहा, रजवाडीह व जमूने में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, शौचालय व सड़क निर्माण में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पर्याप्त राशि दी गई थी। उक्त मद में राशि खर्च से शौचालय, पानी को सप्लाई व शोलर लाईट में खर्च की गई। उन्होंने कहा कि उक्त सभी गांवों में एक भी कार्य कारगर रुप से नहीं किये गए। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी राशि की बरबादी हुई है । शौचालय कागज में ही बन कर तैयार हैं लेकिन बनी शौचालय कोई काम के नही है । उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि तत्काल उक्त गांवों में सरकारी राशि खर्च कर हुए कार्यों की जांच करें। सरकार द्वारा जरुरतमंदो तक आखिर क्यों नही योजनाएं पहुंची। 

This post has already been read 6356 times!

Sharing this

Related posts