सरकार संग काम करने का सपना हुआ पूरा : विक्की

मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में सरकार के साथ काम करना मेरे सपने के सच होने जैसा है। बुधवार को ग्राजिया मिलेनियल अवार्ड के पहले संस्करण के दौरान मीडिया से मुखातिब होने के बाद विक्की ने इस बात का खुलासा किया। फिल्म में विक्की उधम सिंह के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने वर्ष 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बदले में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गर्वनर माइकल ओ’डायर की हत्या कर दी थी। सिह पर मुकदमा चला और साल 1940 में उन्हें फांसी दे दी गई। विक्की ने कहा, “फिल्म बनाने के लिए हम बेहतर प्रयास कर रहे हैं। यह क्रांतिकारी उधम सिंह के बारे में बताने वाली एक अद्भुत कहानी है और इसके जरिए ही शूजित सरकार के साथ काम करने का मेरा सपना सच हो गया।”

This post has already been read 6614 times!

Sharing this

Related posts