मुंबई। आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर भी हैं। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को फिल्म की कमाई के बारे में अपडेट साझा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म 101.40 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “‘ड्रीम गर्ल’ अभी बाहर नहीं हुई है..दूसरे सप्ताह की शुरुआत शानदार रही। फिल्म ने शुक्रवार को 5.30 करोड़, शनिवार को 9.10 करोड़, रविवार को 11.05 करोड़ और सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 101.40 करोड़ रुपये कमा लिए।” नुसरत ने कहा, “फिल्म को अच्छा करता देख खुश हूं। यह सच में शानदार अहसास है। जो प्यार और सराहना दर्शक दे रहे हैं, वह जबरदस्त है। 100 करोड़ हमारे लिए एक बड़ी जीत है।”
This post has already been read 6817 times!