शत्रुध्न सिन्हा : सिल्वर स्क्रीन पर दबंग फिल्मी किरदार निभाने वाले शॉटगन यानि शत्रुध्न सिन्हा उसी स्टारडम के भरोसे लंबे समय से राजनीति में हैं. शुरू से अबतक बीजेपी के साथ शत्रुध्न सिन्हा ने फिल्मों की तरह राजनीति में भी सफलता पाई और सांसद से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक का सफर तय कर लिया, लेकिन 2019 के चुनाव में शॉटगन की पॉलीटिकल स्क्रिप्ट और उनका किरदार दोनों ही बदल चुके हैं.
अब शत्रु कांग्रेस के साथ हैं और पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. लेकिन, इसी चुनाव में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट से उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लड़ रही हैं. उनके विरोध में बीजेपी से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भी हैं. फिल्मी पर्दे पर डबल रोल निभाने वाले शत्रुध्न सिन्हा को चुनावी लड़ाई में भी डबल रोल में आना पड़ा है. पटना में वे पार्टी धर्म को निभा ही रहे हैं, लेकिन लखनऊ में पार्टी धर्म के विपरीत पत्नी धर्म भी निभाना है….
This post has already been read 9992 times!