धनबाद : लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण धनबाद के झरिया के कालीमेला में देखने को मिली, जहां एक दुल्हा ने पहले मतदान फिर जलपान के नारा को ही बदल दिया और एक नया नारा दिया, पहले मतदान फिर कन्यादान.
धनबाद के झरिया के कालीमेला निवासी नरेंद्र साव की आज शादी होने वाली है और बारात बिहार शरीफ जाने वाली थी. लेकिन बारात निकलने से पहले नरेंद्र ने वोट डालना जरूरी समझा और दुल्हे के परिधान में वोट डालने बूथ संख्या 86 पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नरेंद्र ने मीडिया को बताया कि पांच साल में एक बार मतदान कर मजबूत सरकार बनाने का मौका मिलता है, जिसे किसी को भी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को भी मतदान करने का संदेश दिया. नरेंद्र के इस पहल की लोगों ने सराहना की.
This post has already been read 7216 times!