सोनिया गांधी के दूत पहुंचे वाराणसी,

वाराणसी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी में रोड शो को दमदार बनाने के लिए रविवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दूत केएल शर्मा शहर में पहुंचे। सोनिया गांधी के निजी सचिव के.एल. शर्मा ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो मार्ग को देखने के बाद इससे जुड़ी तैयारियों का खाका भी खींचा। कांग्रेस के खजुरी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शर्मा ने वाराणसी लोकसभा की शहर उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों,पार्षदों ,बूथ प्रभारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए उन्हें आवश्यक सुझाव दिए।
प्रियंका 15 मई की शाम वहीं से अपना रोड शो शुरू करेंगी, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। वह लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर स्थित महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू करेंगी । रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए ज्ञानवापी क्रासिंग पर पहुंच कर समाप्त होगा। रोड शो में भीड़ प्रबन्धन के लिए सोनिया गांधी के दूत ने खासतौर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। रोड शो में भाजपा से अधिक भीड़ प्रबंधन के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेता और उम्मीदवार अजय राय के अगुवाई में दिन-रात तैयारी शुरू हो गई हैं।

This post has already been read 7662 times!

Sharing this

Related posts