चुनावी कार्य मे ना बरतें कोताहीः उपायुक्त

रांची। देवघर जिला  के  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांगों के अधिकारियों द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए किये जा रहे कार्यो की अद्यतन समीक्षा कर विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए  अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी से जानकारी ली कि राज्य एवं जिला से जो भी सामग्रियां प्राप्त होने वाली थी, उनकी क्या स्थिति है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सामग्रियों का मतदान केंद्र वाइज पैकेट तैयार कर लें ताकि डिस्पैच के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही मतदान कर्मियों के लिए दो तरह के पैकेट एक सामान्य पैकेट एवं दूसरा स्पेशल पैकेट तैयार करें, जिसमें मतदान पर्ची, मार्क कॉपी, दिव्यांग मतदाता सूची, रुट चार्ट, पीठासीन डायरी, लिफाफा आदि कई सामाग्रियां उपलब्ध रहे। इसके अलावा उन्होंने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी, बूथ एप्प, बीएलओ हेल्प डेस्क आदि से संबंधित पोस्टर स्टीकर आदि भी उपलब्ध कराया जाए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक तिथि निर्धारित कर, सभी चिन्हित कर्मियों हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जितने भी कर्मियो को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाना है, उनसे जुड़े डाटा ससमय जिला को उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं की सूची ससमय उपलब्ध कराने के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त प्रपत्र जिसमें कितने दिव्यांग मतदाता हैं, प्रतिघंटा कितने मतदाता द्वारा मतदान किया गया है आदि की विवरणी भरकर भेजी जानी है, उससे जुड़ी सारी चीजें सामाग्री कोषांग के पैकेट में उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराये। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ दिव्यांग मतदाता हेतु व्हील चेयर सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा कार्मिक कोषांग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मेडिकल बोर्ड के माध्यम से गठित दल द्वारा चुनाव कार्यो से मुक्त करने हेतु आवेदकों की चिकित्सा जांच के उपरांत सूची फाइनल करने एवं बूथ एप्प हेतु कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी से जानकारी ली गई कि विधानसभा चुनाव हेतु निर्धारित वाहनों के हिसाब से किंतनी गाड़ियां उपलब्ध हुई हैं, साथ ही निर्देश दिया गया कि जल्द ही आवश्यकतानुसार गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। साथ ही जिन गाड़ियों का चुनाव कार्यो में प्रयोग किया जाना है, उन सभी का लॉग बुक तैयार करें। कोई भी वाहन बिना लॉग बुक के नहीं चलेंगी। इस अवसर उपविकास आयुक्त  शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता  चंद्रभूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएस  रवि आनंद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विशाल दीप खालखो, डीआरडीए निदेशक  नयनतारा केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला, जिला योजना पदाधिकारी  राजीव रंजन सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला योजना पदाधिकारी  प्रीति कुमारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 6497 times!

Sharing this

Related posts