झारखंड: ग्राम प्रधान हत्याकांड का खुलासा, दो नक्सली गिरफ्तार

  • कोचांग गैंग रैप का विरोध करने पर हुई थी हत्या: एसपी

खूंटी। अड़की थाना के कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम सोय उर्फ सुखराम मुंडा की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्याकांड में शामिल भाकपा माआवादी के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में आड़ाहातू गांव का सांदू मुंडू और देवसाय पूर्ति (ससांगबेड़ा निवासी) है। इनके पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा गोली, भाकपा माओवादी के छह पर्चे, चार नक्सली साहित्य दो बैनर और दो पिट्ठू बरामद किये गये हैं। एसपी आषुतोष शेखर ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की हत्या में शामिल अभियुक्त सांदू मुंडू और देवसाय पूर्ति बोहंडा हाॅकी मैदान के पास घूम रहे हैं। सूचना के आलोक में एएसपी अभियान अनुराग राज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुरुवार को बोहंडा चौक के पास छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि हत्या के अन्य आरोपित दाऊद हेमरोम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी ने कहा कि ग्राम प्रधान गैर परंपरागत व असंवैधानिक पत्थलगड़ी और कोचांग गैंग रैप का खुल कर विरोध करते थे। शुरू में सुखराम भी पत्थलगड़ी के समर्थक थे, पर सांस्कृतिक दल की महिलाओं के साथ पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के बाद सुखराम पत्थलगड़ी के विरोधी हो गये। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर 28 नवंबर 2019 को ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गयी थी।  दोनों नक्सलियों के खिलाफ पहले से ही हत्या, आर्म्स एक्ट और नक्सली गतिविधियों को लेकर अड़की थाने में चार मामले दर्ज हैं। दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसडीपीओ आषीष कुमार महली, एसएसबी के सहायक कमांडेंट बासुदेव दास, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह, राधेश्याम दास, एसआई विक्रांत कुमार, पवन कुमार, जयदेव कुमार सराक, अजय कुमार शर्मा, सुशांत सुंडी, शिवम राज, रोहित कुमार शर्मा, रोहित कुमार शर्मा, रवि कुमार सोनी, विवेक कुमार और सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान शामिल थे।

This post has already been read 8387 times!

Sharing this

Related posts