नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। डीएमके के वकील विलसन का कहना है कि इस कानून में श्रीलंका से आए तमिल शरणार्थियों को नहीं शामिल किया गया है।
वकील विलसन का कहना है कि श्रीलंका से लाखों की संख्या में तमिल शरणार्थी आए हैं। इस कानून में सिर्फ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिन्दू, ईसाई, सिख और पारसी धर्म के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। इसमें श्रीलंका से आए शरणार्थियों को भी शामिल किया जाना चाहिए था। इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। इससे पहले इस कानून के विरोध में मंगलवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांचीपुरम में प्रदर्शन भी किया।
This post has already been read 7459 times!