पानी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने पुरुलिया-धनबाद मुख्य मार्ग को किया जाम

बोकारो : पानी की समस्याओं को लेकर लोगों को प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा है. ऐसे में अगर विधायक के द्वारा दिए गए डीप बोरिंग में ताला मार रखा जाए तो लोगों में आक्रोश होना स्वभाविक है. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जामगोड़िया वार्ड संख्या पांच में, जहां जामगोड़िया वार्ड पांच की महिलाओं को जब विधायक मद से प्रदत्त डीप बोरिंग में ताला बंद किए जाने के कारण महिलाओं ने पुरुलिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम करने पर मजबूर हो गयी. पुलिस के आने के बाद ग्रामीण महिलाओं को समझा कर बोरिंग का ताला खुलवाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह मामला बोकारो की चास नगर निगम क्षेत्र के जमगोडिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए एक वर्ष पूर्व एक डीप बोरिंग अपने ही कार्यकर्ता के घर के पास करवाई थी. इसके बाद से ही ग्रामीणों को पानी ले जाने में काफी परेशानी का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा था. हाल के दिनों में पड़ रही कड़ाके की धूप के कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं.

This post has already been read 8125 times!

Sharing this

Related posts