गिरिडीह: डुमरी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण पानी और बिजली की समस्या छाई रही. कार्यक्रम में लगभग सभी जगहों से पानी और बिजली की मनमानी कटौती का मामला सामने आया. हालांकि बैठक में बिजली विभाग के ही एसडीओ पहुंचे थे. वहीं पानी की समस्या सुनने के लिए पीएचडी विभाग के कोई भी अधिकारियों के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश का महौल देखा गया. फिलहाल बीडीओ सोमनाथ बंकिरा भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के एसडीओ से बिजली की मनमानी कटौती कर रोक लगाने का आग्रह किया. वहीं बैठक में क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई. जिसमें शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का मामला भी सामने आया. जिसको लेकर बीडीओ ने सभी समस्याओं का जल्द निवटारा करने का भरोसा दिलाया.
This post has already been read 8466 times!