मेदिनीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर शनिवार को मतदान को लेकर सभी आम व खास लोगों में उत्साह दिखा। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता भी उत्साहपूर्वक मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान कर लोकतंत्र के त्योहार में सहभागी बने। मतदान करने के बाद निकले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की गई विशेष तैयारियों की सराहना की। प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं से उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं का भी सहयोग किया जा रहा था। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट लगाए गए थे। साथ ही बीएलओ भी मतदाताओं को सहयोग कर रहे थे। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने भी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।
This post has already been read 8568 times!