मेदिनीनगर। पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरी ने जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से कुल 24 आवेदन प्राप्त किए, जिसमें कुछ शिकायतों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया तथा अन्य शिकायतों का अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में तरहसी के विजय प्रसाद ने सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन न मिलने की शिकायत की। उपायुक्त नेे जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू को बुलाकर तत्काल पेंशन आवंटित करने का निर्देश दिया। हरिहरगंज के शशी भूषण कुमार तथा विक्की कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में समन्वयक के पद पर नियुक्ति के लिए जनता दरबार में आवेदन दिया, जिसे उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को संबंधित मामले की जांच करवाने का निर्देश दिया। इसकेे अलावा विश्रामपुर के राकेश कुमार दुबे, मोहम्मदगंज के धर्मेंद्र सिंह ने भी जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई। जनता दरबार में उपायुक्त के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेताभ उपस्थित थे।
This post has already been read 7984 times!