उपायुक्त ने मतदाताओं को जागरूक करने के वाहन रैली को दिखायी झंडी

धनबाद विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑटो रैली निकाली गयी। इस रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने समाहरणालय से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन के तहत वाहन पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर, पोस्टर भी लगाए गए हैं।

चुनाव तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यह वाहन लगातार भ्रमण कर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इस अवसर पर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं सेवा दल के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व रविंदर लाला ने कहा कि बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की गयी है।

इस मौके पर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, ऑटो यूनियन के आकाश साव, विकास केशरी, प्रेम कुमार गुप्ता व अन्य लोग शामिल थे। 

This post has already been read 6415 times!

Sharing this

Related posts