नेपाल की राजधानी काठमांडू में डेंगू का प्रकोप

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू डेंगू की गिरफ्त में है। औसतन प्रतिदन 100 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। काठमांडू प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। सुखराज ट्रॉपिकल ऐंड इंफेक्शिअस डिसीस हॉस्पिटल के क्लीनिकल रिसर्च यूनिट के अध्यक्ष डॉ शेरबहादुर पुन ने बताया कि मानसून के खत्म होने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है। उधर, एपिडेमियोलॉजी और डिसीस कंट्रोल डिविजन ऑफ नेपाल की रिकॉर्ड के मुताबिक मच्छर जनित बीमारियों से अभी तक छह लोगों की जान जा चुकी है। 14,662 लोग अभी भी बीमारी की चपेट में हैं। यह आंकड़े जुलाई से नवम्बर की शुरुआत के हैं। इससे पहले 3,424 लोग तीन महीने पहले संक्रमित हो चुके थे। डॉ पुन ने बताया कि काठमांडू में विभिन्न जगहों पर मच्छरों का लार्वा पाया गया है। काठमांडू अभी रिस्क जोन में है।

This post has already been read 6514 times!

Sharing this

Related posts